शिकोहाबाद: महिला क्रिकेटर ने स्पोर्ट्स मीट का किया उदघाटन
शिकोहाबाद। एसआरएस मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल का तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर सोनम यादव ने फीता काट कर एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर विदा्यालय प्रबंधक, निदेशक और प्रधानाचार्य ने क्रिकेटर का शाल उढ़ाकर एवं प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया।
विद्यालय प्रबंधक ठाकुर जयवीर सिंह तोमर ने बताया कि विद्यालय का तीन दिवसीय स्पोट्स मीट का सोमवार को उदघाटन किया गया। उदघाटन के बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसके बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का खूब प्रदर्शन किया। बच्चों ने प्रतिस्पर्धा में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए अपना और परिवार का नाम रोशन किया। मंगलवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
Related Articles
बुधवार को तीन दिवसीय खेल स्पर्धा का समापन विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं मेडल दकर किया जायेगा। कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक ठाकुर जयवीर सिंह तोमर, प्रबंधक नंदा तोमर, विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार के अलावा सभ्रांत नागरिक और अभिभावक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: प्रत्येक डिलीवरी का रिकॉर्ड रखा जाए-सीएमओ -
फिरोजाबाद: दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2.50 लाख रू. बरामद -
फिरोजाबाद: भाजपा जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत -
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग -
फिरोजाबाद: दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग -
फिरोजाबाद: नगर आयुक्त ने निगम कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, देखी व्यवस्थाऐं