शिकोहाबाद: मेधावी ज्ञान श्री शांति श्याम छात्रवृति पुरस्कार से सम्मानित
शिकोहाबाद। ज्ञानदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अपने संस्थापक की पुण्यतिथि पर गुरुवार को मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को प्रमाण पत्र, पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लकी पब्लिक सीनियर सैकेंड्री की निर्देशक रेखा यादव, समाजसेवी डा. पीएस राना और ज्ञानदीप सीनियर सैकेंड्री स्कूल की डायरेक्टर प्रधानाचार्य डा. रजनी यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यापर्ण कर किया।
Related Articles
स्कूल के संस्थापक राधेश्याम यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया। विद्यालय के प्रांगण में आयोजित इस समारोह में छात्रों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। ज्ञानश्री शांति श्याम छात्रवृत्ति पुरस्कार प्रदान करने के साथ विद्यालय ने अपने संस्थापक के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों एवं मूल्यों को स्मरण किया।
इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ रजनी यादव ने कहा कि राधेश्याम यादव के आदर्शों और मूल्यों को स्मरण करना और उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि ज्ञानश्री शांति श्याम छात्रवृत्ति पुरस्कार का उद्देश्य मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करना और उनकी शैक्षिक उपलब्धियों को सम्मानित करना है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न