शिकोहाबाद में अवैध होटलों पर छापा, होटल संचालकों में मची खलबली
-तहसीलदार और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कई प्रेमी युगल पकड़े
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में नारायण होटल के समीप स्थित दो अवैध होटलों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। तहसीलदार कीर्ति चैधरी और थाना प्रभारी अनुज कुमार राणा के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने छापा मारा।
इस कार्रवाई के दौरान दोनों होटलों से एक दर्जन से अधिक प्रेमी युगलों को पकड़ा गया। पुलिस और तहसील प्रशासन की इस संयुक्त कार्रवाई में कई युवक और युवतियां हिरासत में लिए गए। अधिकारियों ने इन होटलों के खिलाफ कार्रवाई की, क्योंकि ये अवैध रूप से संचालित हो रहे थे।
Related Articles
स्थानीय प्रशासन ऐसे अवैध होटलों पर नजर रख रहा है, जो अनैतिक गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। होटलों पर हुई छापेमारी से होटल संचालकों में खलबली मच गई। वहीं, होटल में युवक बाहर निकल कर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। उन्हें पकड़कर पुलिस थाने ले गई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
इंस्पेक्टर अनुज कुमार राणा का कहना है कि देह व्यापार होने की सूचना पर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की थी। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें
-
शिकोहाबाद: महिला क्रिकेटर ने स्पोर्ट्स मीट का किया उदघाटन -
फिरोजाबाद: दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: कैबिनेट मंत्री ने जनपदीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के पम्पलेट का किया विमोचन -
फिरोजाबाद: संविधान क्विज में विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग -
फिरोजाबाद: स्टेशनरी पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे