शिकोहाबाद: मुठभेड़ में पोक्सो एक्ट का आरोपी को लगी गोली, घायल
-आरोपी से तमंचा और कारतूस बरामद, अस्पताल में भर्ती
शिकोहाबाद। थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट में वांछित चल रहे एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में आरोपी के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुठभेड़ और आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि एसएसपी के नेतृत्व में वांछित आरोपित एवं संदिग्ध वाहन, व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर मुस्तफाबाद रोड पर पोक्सो एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी किसी अन्य घटना को कारित करने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उसकी घेराबंदी कर ली।
Related Articles
पुलिस को देख आरोपी ने फायर कर दिया। जिसके बाद बचाव करते हुए पुलिस पार्टी ने जबाबी कार्यवाही में आरोपी के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायलावस्था में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम मोहन लाल निवासी ग्राम विदर्खा थाना शिकोहाबाद बताया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े