शिकोहाबाद: पालिका की टीम ने 225 बंदरों को पकड़ा, बीहड़ में छोड़ा
-जिला संयुक्त चिकित्सालय में था बंदरों का आतंक, मरीज और उनके तीमारदारों पर करते थे हमला
शिकोहाबाद। नगर में बंदरों का आतंक विगत कुछ महीनों से बढ़ गया है। संयुक्त चिकित्सालय में बंदरों का बड़ा आतंक था। यह अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों पर हमला कर चुटैल कर देते थे। जिससे लोगों में बंदरों का भय व्याप्त हो गया था। इसको लेकर पालिका के अधिशाषी अधिकारी ने खाद्य एवं सफाई निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीन में शुक्रवार और शनिवार को यहां से बंदरों को पकड़ने का काम किया। इन दो दिन में टीम ने लगभग 225 बंदरों को पकड़ कर बटेश्वर बीहड़ में छोड़ा गया है।
शुक्रवार और शनिवार को नगर पालिका की टीम ने नगर में बंदर पकड़ने का अभियान चलाया। टीम ने दो दिन में लगभग 225 बंदरों को पकड़ कर बटेश्वर बीहड़ में छोड़ा गया है। पालिका टीम की कार्यवाही से अस्पताल आने वाले मरीज और तीमारदारों के अलावा अस्पताल परिसर में रहने वाले लोगों को राहत मिली है। शनिवार को दो-चार ही बंदर दिखाई दिये, जबकि अन्य दिनों में झुंड के झुंड बंदरों को दिखाई देते थे।
Related Articles
टीम के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार को 125 बंदरों को पकड़ा था, जबकि शनिवार को 100 बंदर पकड़ कर बीहड़ में छोड़े गये हैं। बंदरों के पकड़ने जाने से अस्पताल आने वाले लोगों के अलावा नजदीकी मुहल्ला शंभूनगर, मुहल्ला खेड़ा, शांतीनगर, मेलावाला बाग व अन्य मुहल्लों में लोगों ने राहत की सांस ली है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न