शिकोहाबाद: रोटरी क्लब ने आवगंगा को सौंपा मोक्ष वाहन
शिकोहाबाद। रोटरी क्लब ने आव गंगा समिति को एक मोक्ष वाहन (शव वाहन) दिया है। जिसका चेयरमैन रानी गुप्ता ने फीता काट कर समिति के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में रोटरी क्लब के सदस्य मौजूद रहे।
नगर में दूर दराज से शवों को आव गंगा तक लाने में लोगों को परेशानी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब ने एक मोक्ष वाहन आव गंगा समिति को देने का संकल्प लिया था। जिसे रविवार को पूरा कर दिया। रोटरी क्लब के सदस्यों ने मोक्ष वाहन को आव गंगा पर लाकर उसका पालिकाध्यक्ष रानी गुप्ता द्वारा फीता काटा गया। इसके बाद वाहन को आव गंगा समिति के सुपुर्द कर दिया।
Related Articles
अब समिति इसका संचालन करेगी। नगर में किसी भी व्यक्ति को जरूरत पड़ने पर वह इस मोक्ष वाहन को मंगवा कर इसका उपयोग कर सकेंगे। इसमें शव को रख कर आव गंगा तक लाया जा सकेगा। जिससे लोगों को तेज धूप और वारिस के मौसम में काफी सहूलियत मिलेगी।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: ट्रॉमा सेंटर में लापरवाही का आरोप, उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीज को नहीं मिला इलाज -
फिरोजाबाद: मुठभेड़ में बाइक चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: धूमधाम से निकली राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की शोभायात्रा -
फिरोजाबाद: सती अनुसईया ने सीता जी को दिया पतिव्रत का उपदेश -
फिरोजाबाद: आईवी इंडियन एवं आईवी कैपिटल ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश -
शिकोहाबाद: रामलीला महोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारी, धर्मध्वज स्थापित