शिकोहाबाद: शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मना बाल दिवस
-बाल मेला और प्रतियोगिताओं में बच्चों ने मचाया धमाल
शिकोहाबाद। नगर के विभिन्न स्कूल, कालेजों में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालयों में बाल मेला एवं विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। वहीं विजयी प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य व अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
शुक्रवार को मेला वाला बाग स्थित ब्लूमिंग बड्स सीनियर सैकेंड्री स्कूल में बाल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डा. दीपक तिवारी ने फीता काटकर, प्रबंधक डा. राज पचौरी व प्रधानाचार्य सुमन पचौरी ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू व माता सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रियोगिता आयोजित की। रिद्धि पचौरी प्रथम, अधर्व यादव और तेजस द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। नृत्य प्रतियोगिता में साक्षी प्रथम, सक्षम और उत्प्रीति पचौरी द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही।
Related Articles
वहीं गार्डेनिया इंटर कालेज में प्रबंधक भूपेंद्र सिंह और प्रधानाचार्य विपनेश यादव के नेतृत्व में बच्चों ने स्टाल लगाई और खूब आनंद लिया। लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल सागर एन्क्लेव में बाल मेले में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही डीआर इंटर कालेज, ज्ञानदीप सीनियर सैकेंड्री स्कूल, एसआरएस मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल, देहली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल, माइन्ड पावर इंटरनेशनल स्कूल, राज कान्वेंट इंटर कालेज, एसएसजे स्कूल, सेंट जेबी ग्लोबल स्कूल आदि में भी बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल -
फिरोजाबाद: जनपद में पुलिस ने पकड़ें नौ अपराधी, चोरी की बाइक, असलाह बरामद -
शिकोहाबाद: विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: पुलिसकर्मियों को विदाई देकर उपहार प्रदान किए -
फिरोजाबाद: परामर्श केंद्र में एक दर्जन परिवारों का कराया सुलहनामा -
फिरोजाबाद: जीआरपी ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले पांच आरोपी पकड़े