सिरसागंज: विज्ञान कैम्प में नींबू में से खून निकालने के ढोंग का बताया राज
सिरसागंज। जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर निःशुल्क विज्ञान कैम्प के 20 वें दिवस पर नींबू में से खून निकालने के ढोंग का राज बताया गया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस विज्ञान कैम्प के 20 वें दिवस पर विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ाने के लिए उन्हें विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों को सिखाया जा रहा है। जिससे विद्यार्थी में विज्ञान को करके सीखने की प्रवत्ति में वृद्धि हो रही है।
Related Articles
उन्होंने बताया कि 20 वें दिवस पर विद्यार्थियों को बताया कि ग्रामीण अंचल में ढोंगी व्यक्ति भोले ग्रामीणों को अपनी बातों में उलझाकर नींबू में से खून निकालकर भयभीत करते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे ढोंगी व्यक्ति पहले से नींबू में फेरिक क्लोराइड का घोल इंजेक्ट कर देते हैं। फिर चाकू पर पौटेशियम सल्फो सायनाइड का घोल लगाकर उस नींबू को काटकर दिखाते हैं।
फेरिक क्लोराइड और पोटैशियम सल्फो सायनाइड की क्रिया के फलस्वरूप कटा हुआ नींबू में खून जैसा रंग दिखाई देने लगता है। खून जैसे रंग को दिखाकर विद्यार्थियों को अंधविश्वास को दूर करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर मुकुल कुमार, मनीष कुमार, रितिक कुमार, रोहित कुमार, सुमित कुमार, विशाल कुमार, कु ऐंजल यादव, स्वीटी तिवारी, आयुषी, भावना, दीक्षा, ज्योति, माधुरी, संगम आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न