टूंडला: डीएम, एसएसपी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं
टूंडला। आगामी कावड़ यात्रा 2025 की तैयारियां तेजी से शुरू हो गई है। इसी को लेकर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक समन्वय बैठक का आयोजन थाना पचोखरा क्षेत्र में किया गया।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षित तरीके से कावड़ यात्रा संपन्न हो, इसके लिए प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों को मिलकर काम करना होगा। यात्रा को सुगम बनाना है और भोलेनाथ के भक्तों की तरह कांवडियों का स्वागत करना है। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बहुत सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करना और कानून व्यवस्था पर ध्यान दिया जाना, अति आवश्यक है।
Related Articles
यात्रा मार्ग पर संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। वहां मौजूद अधिकारियों ने बैठक के बाद कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। यात्रा मार्ग पर बिजली, पानी और साफ-सफाई की व्यवस्था की समीक्षा की गई। चिकित्सा सहायता और यातायात व्यवस्था के लिए भी योजना बनाई गई। सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करने के लिए निर्देश दिए गए है।
कावड़ यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। फिरोजाबाद पुलिस ने कावड़ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने का संकल्प लिया है। इस दौरान सीडीओ शत्रुहन वैश्य, एडीएम विशु राजा, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, एसडीएम अंकित वर्मा, सीओ अमरीश कुमार, तहसीलदार राखी शर्मा, वीडियो प्रभात रंजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
- फिरोजाबाद: उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्त्री पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
- फिरोजाबाद: दाऊदयाल महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन प्रकाश डाला
- फिरोजाबाद: भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर डाला प्रकाश
- शिकोहाबाद: प्रधानमंत्री साइकिल यात्रा का एफएस विश्वविद्यालय में हुआ स्वागत
-
फिरोजाबाद: तीन दिवासीय हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड शिविर का समापन -
फिरोजाबाद: राष्ट्रीय गणित दिवस पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन -
फिरोजाबाद: उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्त्री पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित -
फिरोजाबाद: दाऊदयाल महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन प्रकाश डाला -
फिरोजाबाद: भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर डाला प्रकाश -
शिकोहाबाद: प्रधानमंत्री साइकिल यात्रा का एफएस विश्वविद्यालय में हुआ स्वागत