टूंडला: दीपावली से पहले टूंडला में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला
-एसडीएम टूंडला, सीओ टूंडला ने पटाखा की दुकानों का किया निरीक्षण
टूंडला। उपजिलाधिकारी अंकित वर्मा के नेतृत्व में दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार को ध्यान में रखते हुए सुभाष चौराहा, आगरा रोड, एटा रोड, फिरोजाबाद रोड और स्टेशन रोड पर दुकानदारों व ठेले वालों द्वारा सड़क तक समान रखकर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सभी अतिक्रमण हटवा दिए गए।
Related Articles
टूंडला स्टेशन रोड स्थित पटाखे की दुकानों को उपजिलाधिकारी एवं सीओ ने भी चेक किया। निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक मिला। साथ ही ओवरब्रिज के नीचे भी अभियान चलाया गया और ऑटो चालकों को अपने ऑटो नियम अनुसार चलाने के निर्देश दिए गए। आगे सभी दुकानदारों और ठेले वालों को अतिक्रमण न करने के निर्देश भी दिए गए।
इस मौके पर सीओ अमरीश कुमार, प्रभारी निरीक्षक अंजीश कुमार, पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी, अतिक्रमण प्रभारी अशोक कुमार शर्मा सहित अन्य कर्मचारी और पुलिस बल मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: फर्जी कागजातों पर ठगी करने वाले दो अभियुक्तों सहित पांच पकड़े -
फिरोजाबाद: बकाएदारों से वसूली कर लक्ष्य की पूर्ति करे अधिकारीः मुख्य अभियंता -
फिरोजाबाद: एक दिन की थाना प्रभारी फरिहा बनी इंटर की छात्रा, देखी व्यवस्थाएं -
फिरोजाबाद: भगवान महावीर स्वामी का लाडू 21 को चढाया जाएगा -
फिरोजाबाद: हाथों को सही तरीके से धुलें और संक्रामक बीमारियों से बचें -
फिरोजाबाद: वृहद पिंक जॉब फेयर में जनप्रतिनिधियों ने छात्राओं को विविध कंपनियों के ऑफर लेटर किये प्रदान