टूंडला: जन्मशताब्दी वर्ष पर सैकड़ो स्वयंसेवकों ने नगर में निकाला पथ संचलन
टूंडला। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयदशमी एवं जन्म शताब्दी वर्ष कार्यक्रम टीपीएस इंटर कॉलेज एटा रोड टूंडला में संपन्न हुआ। जिसमें संघ के पूर्ण गणेश में स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण हुआ।
मुख्य वक्ता के रूप में संघ के विभाग प्रचारक अखिलेश ने कहा कि संघ के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में पूरे भारत एवं विश्व भर में शहरों, नगरीय में बस्ती स्तर पर खंड व ब्लॉक में ग्राम पंचायत स्तर पर पूर्ण गणेश में एकत्रीकरण होना सुनिश्चित हुआ।
आपको बता दें कि 1925 में डॉ. हेडगेवार ने संघ की नींव रखी थी। शुरुआती दशकों में इसका फोकस हिंदू समाज को संगठित करने पर रहा।लेकिन समय के साथ यह साफ हो गया कि भारत की ताकत केवल हिंदुओं में नहीं, बल्कि पूरे समाज की साझी एकता में है। विजयदशमी अक्टूबर मास 2025 से विजयदशमी 2026 तक रहेंगी। जिसमें भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्यक्रम संपन्न होंगे, उन्ही में से यह पहला कार्यक्रम पूर्ण गणेश में एकत्रीकरण है।
Related Articles
सौभाग्य से महर्षि वाल्मीकि की जयंती भी है। कार्यक्रम के पश्चात पूरे नगर में संघ के सदस्यों के द्वारा पथ संचलन निकाला गया, जिसमें सभी संघ के घोष के साथ कदम से कम मिलते हुए एटा रोड से स्टेशन तक गए। इस बीच में शहर के सभी व्यापारियों ने स्वयंसेवकों के ऊपर फूलों की वर्षा और व्यापारी ने भारत माता व जय श्री राम के नारे लगाए।
कार्यक्रम में मुख्य शिक्षक सीताराम एडवोकेट, संचालक कौशलेन्द्र ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बसंत लाल खरे ने की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विभाग प्रचारक अखिलेश रहे। इस दौरान योगेंद्र उपाध्याय, राम लखन, यदुवंशी पलिया, राममोहन अमरीश, दिलीप, यतेन्द्र जैन, वेद प्रकाश गुप्ता, रवी कान्त, चन्द्रकान्त भारद्वाज, अंशुल, कन्हैया, सुनील पाठक, संजय पचौरी, सचिन पाठक, विधायक प्रेमपाल धनगर, उदय प्रताप सिंह, दीपक चौधरी व सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: संगोष्ठी में महर्षि वाल्मीकि के व्यक्तित्व और कृतित्व पर डाला प्रकाश -
फिरोजाबाद: कांग्रेस ने न्यू रामगढ़ की पुलिया पर चलाया हस्ताक्षर अभियान -
फिरोजाबाद।: महिला आयोग की सदस्या ने सुनी महिलाओं की समस्याऐं -
फिरोजाबाद : संचारी रोगों से बचाव के लिए स्वास्थ्य केंद्रो का किया निरीक्षण -
फिरोजाबाद: सपा कार्यालय पर मनाई गई कांशीराम की पुण्यतिथि -
फिरोजाबाद: करवाचौथ की पूर्व संध्या पर महिलाओं और युवतियों ने की जमकर खरीददारी