टूंडला: निर्माणाधीन दुकान की छत पर मिला 13 वर्षीय किशोर का शव
टूंडला। थाना क्षेत्र के सुभाष चैराहा के पास शिवपुरी डाकखाने वाली गली में निर्माणाधीन दुकान की छत पर लगभग 13 वर्षीय बालक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई।
शुक्रवार सुबह एक 13 वर्षीय किशोर का शव शिवपुरी कॉलोनी आगरा रोड की पोस्ट ऑफिस वाली गली में निर्माणाधीन दुकान की दूसरी मंजिल पर नग्नावस्था में पड़ा मिला। उसके गले और हाथ में काले रंग का कपड़ा बंधा था, वहीं बनियान फटी हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद, सीओ अमरीश कुमार और थाना प्रभारी अंजीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Related Articles
मृतक की पहचान 13 वर्षीय मोहित पुत्र दिनेश,निवासी कच्चा टूंडला थाना टूंडला के रूप में हुई। वह कूड़ा बीनने का काम करता था और रोज इसी इलाके में घूमता था। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि मृतक 13 वर्षीय किशोर रात को मेला देखने दोस्तों के साथ आया था, जिसमें उसके दोस्तों से पूछताछ की जा रही है, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा सुसंगत धाराओं में पंजीकृत कर लिया गया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: स्वयं सेविकाओं ने साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक -
फिरोजाबाद: फाइनल मुकाबले में आईवी सुपर किंग्स रही विजेता -
फिरोजाबाद: दो करोड़ रू. से बसईया मस्जिद से रामगढ थाने तक बनेगी सीसी सड़क -
फिरोजाबाद: छात्रा से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: आईवी कैपिटल एवं आईवी सुपर किंग ने किया फाइनल में किया प्रवेश -
फिरोजाबाद: बालक-बालिकाऐं की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न