टूंडला: प्रशासन ने भाजपा नेता की सीढ़ी तुड़वाई
-पुलिसकर्मी की शिकायत पर हुई कार्रवाई, भाजपा नेता ने जताया विरोध
टूंडला। नगर प्रशासन ने शनिवार को एटा रोड निवासी भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र शर्मा के मकान की सीढ़ी को तोड़ दिया। यह कार्रवाई तहसीलदार राखी शर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका टीम द्वारा की गई। कार्रवाई की वजह उनके पड़ोसी दरोगा धर्मेश रावत द्वारा की गई शिकायत बताई जा रही है।
मामले के अनुसार, पुलिस विभाग में तैनात दरोगा धर्मेश रावत ने भाजपा नेता जितेंद्र शर्मा पर मकान की सीढ़ी अतिक्रमण में आने की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर तत्कालीन एसडीएम डा. गजेंद्र पाल सिंह ने 16 अक्टूबर 2024 को सीढ़ी तुड़वाने के आदेश जारी किए थे। इस आदेश के खिलाफ भाजपा नेता ने जिला न्यायालय में वाद दायर किया, लेकिन न्यायालय ने उनकी उपस्थिति न होने का हवाला देते हुए वाद निरस्त कर दिया।
Related Articles
भाजपा नेता का कहना है कि उन्होंने उस तारीख पर उपस्थिति दर्ज कराई थी, फिर भी उन्हें अनुपस्थित दर्शा दिया गया। उन्होंने इस निर्णय के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर की। हाईकोर्ट में 23 सितंबर 2025 को सुनवाई हुई थी, और अगली सुनवाई 8 जनवरी 2026 के लिए तय की गई थी। इसके बावजूद शनिवार को प्रशासन ने अचानक कार्रवाई करते हुए सीढ़ी को ध्वस्त करा दिया। भाजपा नेता जितेंद्र शर्मा ने इस कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि नगर पालिका ने तीन इंची सीढ़ी तोड़ने का आदेश दिया था, लेकिन पूरी सीढ़ी ही गिरा दी गई। उन्होंने इसे अनुचित और पूर्वाग्रहपूर्ण कार्रवाई बताया।
इस संबंध में एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने कहा कि यह कार्रवाई वर्ष 2024 के आदेशों के अनुपालन में की गई है। भाजपा नेता ने हाईकोर्ट में वाद दायर किया है, लेकिन अभी तक उन्हें स्टे आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और भाजपा नेता के समर्थकों ने प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल उठाए। मामला अब राजनीतिक रंग भी पकड़ता दिख रहा है।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: प्रत्येक डिलीवरी का रिकॉर्ड रखा जाए-सीएमओ -
फिरोजाबाद: दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2.50 लाख रू. बरामद -
शिकोहाबाद: महिला क्रिकेटर ने स्पोर्ट्स मीट का किया उदघाटन -
फिरोजाबाद: भाजपा जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत -
फिरोजाबाद: व्यापारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग -
फिरोजाबाद: दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग