टूंडला: ठेका पार्किंग के विरोध में आटो चालकों के साथ भाकियू पदाधिकारियों ने दिया धरना, आश्वासन पर समाप्त
-पार्किंग के नाम पर आटो चालकों से मारपीट का आरोप,एसडीएम ने फिलहाल पार्किंग शुल्क न वसूलने के दिए निर्देश
टूंडला। ठेका पार्किंग के नाम पर दबंगों ने शुक्रवार को आटो चालकों की पिटाई कर दी। जिससे नाराज होकर वह तहसील पहुंच गए। जहां भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला संयोजक के नेतृत्व में आटो चालक धरने पर बैठ गए। एसडीएम ने फिलहाल पार्किंग शुल्क न वसूलने के निर्देश देकर धरने को समाप्त कर दिया।
दोपहर पौन बजे तहसील पहुंचे आटो चालकों ने पार्किंग को लेकर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने जबरन पैसा वसूलने और मारपीट करने का आरोप लगाया। आटो चालकों का कहना है कि वह सुभाष चौराहा से रजावली की ओर आटो चलाते हैं। सुभाष चौराहा से सवारियां बिठाते हैं। पार्किंग के नाम पर वसूली करने वाले लोगों द्वारा पचोखरा के 25, नगला बीच के 50 और इसौली के 100 रुपये वसूल किए जा रहे हैं। न देने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।
Related Articles
आटो चालकों की समस्या को लेकर भारतीय कियान यूनियन भानु के जिला संयोजक शीलू सिकरवार एसडीएम कार्यालय के समीप ही आटो चालकों के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने गलत तरीके से पार्किंग ठेका उठाए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब पार्किंग उठाने से पहले प्रतिष्ठित अखबारों में सूचना दी जाती है लेकिन यहां किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई और वसूली शुरू हो गई। एनएचएआइ मैनेजर भावेश पटेल का कहना है कि हाइवे के दोनों ओर एनएचएआइ की सीमा में नगर पालिका ठेका नहीं उठा सकती।
वह उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर इसे बंद कराएंगे। एसडीएम अंकित वर्मा का कहना है कि फिलहाल किसी आटो चालक से पार्किंग शुल्क प वसूले जाने के निर्देश दिए गए हैं। एक कमेटी बनाकर उसमें तय किया जाएगा कि आगे शुल्क क्या रखा जाएगा। विरोध करने वाले आटो चालकों में मुकेश, दुर्वेश, ख्यालीराम, रिंकेश, अभिताब, राम अवतार, कमल, हेमंत, विकास, रिंकू, राजू, प्रमोद कुमार, विनीत, खेतपाल, जितेंद्र, मनोज, विनोद आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें
-
फिरोजाबाद: गैगस्टर में वांछित चल रहे 13 अपराधी गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: हत्या में वांछित आरोपी सहित पांच गिरफ्तार -
फिरोजाबाद: गृह कलह से दुखी महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या -
फिरोजाबाद: कहासुनी होने पर बड़े भाई ने लगाई फांसी, मौत -
शिकोहाबाद: गार्डेनिया इंटर कालेज में विजयी प्रतिभागियों हुए सम्मानित -
फिरोजाबाद: जनरेटर रूम में सो रहे दो कर्मचारियों की दम घुटने से मौत