फ़िरोज़ाबाद: जो मनुष्य समय का पाबंद नहीं है, वह कभी समयसार को नहीं समझ सकता-आचार्य श्री

-जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक मनाया गया

फ़िरोज़ाबाद: जो मनुष्य समय का पाबंद नहीं है, वह कभी समयसार को नहीं समझ सकता-आचार्य श्री

फ़िरोज़ाबाद। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव का मोक्ष कल्याणक महोत्सव जनपद के जैन मंदिरों में हर्षाेल्लास एवं धार्मिक वातावरण में मनाया गया। हजारों जिनभक्तों ने मंदिरों में निर्वाण लाडू चढ़ाकर धर्म लाभ प्राप्त किया। 

शीतलनाथ रत्नत्रय जिनालय नसिया मंदिर में मुनि अमित सागर महाराज के सानिध्य में निर्वाण लाडू चढ़ाया गया। पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जैन नगर खेड़ा, आदिनाथ दिगम्बर जैन, सेठ छदामीलाल जैन मंदिर, शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर विभव नगर, चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर सदर बाजार, नगला करन सिंह स्थित पद्मप्रभ नवीन जैन मंदिर आदि मंदिरों में प्रातः नित्य नियम जिनाभिषेक पूजन के भगवान आदिनाथ का निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।

फ़िरोज़ाबाद: जो मनुष्य समय का पाबंद नहीं है, वह कभी समयसार को नहीं समझ सकता-आचार्य श्री
तीर्थक्षेत्र मर्सलगंज में निर्वाण महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया। महोत्सव में सम्यक दर्शन लाडू का सौभाग्य मुकेश जैन, आशीष जैन, मृदुल जैन, नीता जैन, विभव नगर, सम्यक ज्ञान लाडू साहू परिवार और सम्यक चारित्र लाडू चढ़ाने का सौभाग्य अशोक जैन, अनुज जैन, अभिषेक जैन तुलसी बिहार को प्राप्त हुआ। महोत्सव में धर्म सभा में आचार्य श्री ने कहा की जो व्यक्ति समय का पाबंद नहीं जिसको समय का महत्व नहीं मालूम वो कभी समयसार को नहीं समझ सकता। महोत्सव में दूरदराज क्षेत्र दिल्ली, इंदौर, भोपाल, भिंड, ग्वालियर, एटा, आगरा, एत्मादपुर, फरीदाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज आदि अनेकों स्थानों से पहुंचे हजारों जिनभक्तों ने धर्म लाभ लिया। कार्यक्रम का संचालन संजय जैन पीआरओ ने किया।

इस अवसर पर जय प्रकाश जैन, पुष्पेंद्र कुमार जैन, चंद्र प्रकाश जैन, संत कुमार जैन, संदीप जैन, मनीष जैन किड्स, प्रमोद जैन सोनल, मनीष जैन, महावल प्रकाश जैन, प्रवीण कुमार जैन, रतन जैन सुरेश चंद्र जैन, विक्रांत जैन, पुनीत जैन, आदीश जैन, कमलेश जैन, अतुल जैन, सुधीर कुमार जैन, डॉ संजीव जैन, आशीष जैन, विमलेश कुमार जैन, दिनेश कुमार जैन, मदन प्रकाश जैन, प्रवीन कुमार जैन, कुलदीप जैन, रामबाबू जैन, नरेंद्र जैन, मनीष जैन, यशु जैन, नीतेश जैन, शंशाक जैन, शिवम जैन, यश जैन, ऋतिक, नैतिक आदि मौजूद रहे।