फिरोजाबाद: बाबा महाकाल की पालकी यात्रा 28 को

फिरोजाबाद। बाबा महाकाल भक्त मंडल समिति द्वारा हर वर्ष की भंाति इस वर्ष भी बाबा महाकाल की भव्य पालकी यात्रा गाजे-बाजे के साथ 28 जुलाई को निकाली जायेगी। जिसमें मुख्य आकर्षण का कंेद्र वाराणसी से आई बाबा महाकाल की झांकी होगी। 

बाबा महाकाल भक्त मंडल समिति के अध्यक्ष राजेश झा एवं सचिव गौरव जादौन ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि बाबा महाकाल की पालकी यात्रा 28 जुलाई दिन सोमवार को सांय चार बजे से राधाकृष्ण मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकाली जायेगी। पालकी यात्रा राधा कृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर सदर बाजार, सेंट्रल चैराहा, बर्फखाना चैराहा, शिवाजी मार्ग होते हुए गंज मौहल्ला स्थित सिद्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न होगी।

बाबा महाकाल की पालकी के आगे भजन सम्राट मनोज शर्मा (कजरारे तेरे मोटे नैन) एवं गौरव पांडा (अल्कि न पालकी जय बोलो महाकाल की) अपने भजनों से भक्तों को रिझाते हुए चलेंगे। वहीं पालकी यात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र वाराणसी से आई बाबा महाकाल की झांकी और प्रयागराज की काली बाबा की पालकी रहेंगी।

वार्ता के दौरान गोपाल वर्मा, गोपाल गुप्ता, अनमोल अग्रवाल, निखिल शर्मा, नीरज यादव, गोपाल शर्मा, विजय सिंह, विपिन कुमार, प्रशांत अग्रवालख् नितिन वाष्र्णेय, सौरभ वाष्र्णेय, दीपक शिवहरे, कार्तिक जिंदल, शुभम शर्मा आदि मौजूद रहे।