फिरोजाबाद: भाविप ने कराया सामूहिक एकादशी उद्यापन

फिरोजाबाद: भाविप ने कराया सामूहिक एकादशी उद्यापन

फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद समर्पण शाखा द्वारा चतुर्थ सामूहिक एकादशी उद्यापन कार्यक्रम में 29 यजमान दंपत्तियो द्वारा एकादशी व्रत का उद्यापन किया है।

आर्शीवाद पैलेस में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम संयोजिका ऋचा जिंदल, सुरभि अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, मंजरी अग्रवाल, शुचि बंसल, प्रियांशी खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलनकर कर किया। कार्यक्रम में ब्राहमणों को भोज कराकर दक्षिण प्रदान की।

इस अवसर पर रीतिका अग्रवाल, श्वेता राठी, राखी गोयल, देवेंद्र अग्रवाल, रंजनी अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, गिरिजा अग्रवाल, मुकेश बंसल, मधु बंसल, सुनील दत्त बंसल, मीना, नितिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।