फिरोजाबाद। नगर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास ने राजा परीक्षित, ध्रुव चरित्र और सुखदेव कथा का वर्णन सुनकर श्रोतागण भाव विभोर हो गये। ध्रव चरित्र के माध्यम से भक्ति और तपस्या के महत्व को समझाया। किशोरी कृपा चौरिटेबल द्वारा गोपाल आश्रम में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास आचार्य निशांत मिश्रा ने राजा परीक्षित के जीवन, उनके धर्म पालन और उनके द्वारा किए गए कार्यो का वर्णन किया। ध्रुव चरित्र के माध्यम से भक्ति और तपस्या के महत्व को समझाते हुए कहा कि ध्रुव में बाल अवस्था में प्रभु की भक्ति से अपना जीवन धन्य कर लिया। कथा में यजमान रामबाबू झा, सुमनलता झा, जयंती प्रसाद मित्तल, राजेश दुबे आदर्श, प्रदीप मिश्रा, अर्चना दुबे, आदर्श, मानसी गुप्ता, अंजना सिंह, अंशु सिंह, मुकेश राजोरिया, उमेश शर्मा, शिवशंकर झा, डॉ दिलीप यादव, मोहन बघेल, डॉ दुर्गेश यादव, अनिल यादव आदि मौजूद रहे।

