फिरोजाबाद: डीएम के निर्देश पर की गई कार्यवाही से बिजली चोरों में मचा हडकंप

-डेढ दर्जन घरों में पकड़ी बिजली चोरी, मुकदमा दर्ज

फिरोजाबाद: डीएम के निर्देश पर की गई कार्यवाही से बिजली चोरों में मचा हडकंप

फिरोजाबाद। जनपद में डीएम के निर्देश पर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। विद्युत विभाग द्वारा की गई छापा मार कार्यवाही में डेढ़ दर्जन घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। जिनमें एक आटा चक्की शामिल है। सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा दिया है।

डीएम रमेश रंजन के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता ग्रामीण संजीव कुमार निर्मल के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान में अधिशासी अभियंता अमित कुमार, एसडीओ सत्यप्रकाश सिंह ने टीम के साथ मोर्निंग रेड अभियान चलाया। अभियान में गांधी मंडी क्षेत्र में 12 लोग अपने घरों को चोरी की बिजली से रोशन कर रहे थे। जिनकी बीडियोग्राफी कर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। जेई सर्वेन्द्र सिंह, अतुल गुप्ता तोयस त्रिपाठी, सुरेन्द्र सिंह, विष्णु कुमार, लाइन स्टाफ मौजूद रहे।

नगर क्षेत्र में अधिशासी अभियंता कालीचरण शोभा के निर्देश पर एसडीओ दशरथ सिंह के नेतृव में उपकेन्द्र लेबर कालोनी क्षेत्र में रात्रि कालीन चेकिंग में पांच घरों में बिजली की चोरी पकडी है। इसके अलावा एक स्थान पर अलग से केबिल लगाकर आटा चक्की चलते हुए पकडी है। आधा दर्जन सहित संबंधित थाने में मुकदमा लिखा दिया है। अभियान में जेई डोरी लाल, मुन्नाबाबू, जय सिंह, विजिलेंस टीम साथ थी।