फिरोजाबाद: दोस्त ने भांजे की मद्द से 33 लोगों को बनाया ठंगी का शिकार

-70 लाख रू. का लगाया चूना, कोर्ट के आदेश से रिपोर्ट दर्ज

फिरोजाबाद: दोस्त ने भांजे की मद्द से 33 लोगों को बनाया ठंगी का शिकार

फिरोजाबाद। दोस्त ने भांजे के साथ मिलकर स्कीम के बहाने 33 लोगों को ठगी का शिकार बनाते हुए 70 लाख रू का चूना लगाया है। न्यायालय के आदेश से  संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीड़ितों की शिकायतों सुनकर आरोपी से दस लाख रू का चैक वापिस करा दिया है। जो बैंक से वापिस हो गया है। 

थाना बसई मौहम्मदपुर के गांव गढ़ी तिवारी निवासी रामअवतार ने तहरीर में बताया कि महेश उर्फ सोनू निवासी नगला शेख गड्डा उसका बचपन का दोस्त है। उसने अपने भांजे विनय प्रताप व उसके मित्र गोलू को होटल मैनंेजर बताकर मिलाया था। विनय प्रताप ने स्कीम बताई कि 2.12 लाख देने के एवज में तीन वर्ष तक 25 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। विनय प्रताप की मां अनार देवी, पत्नी मनीषा, पिता मजबूरी, साला कान्हा, ससुर हरी सिंह निवासीगण केसी घाट थाना वृंदावन मथुरा ने गारंटी ली थी।

पीड़ित ने उनके झांसे में आकर अपनी जान पहचान व रिश्तेदारों के कुल 33 लोगों से 20 जून 2024 को 70 लाख रुपये आनलाइन और नकद दिए थे। आरोपी ने विश्वासन जताने के लिए दो माह तो किस्त भेजी। फिर कोई भी किस्त किसी के पास नहीं पहुंची। पीड़ित के रिश्तेदार उस पर रुपये वापस कराने का दवाब बनाने लगे। पीड़ित ने 14 जून 2025 को जब आरोपी से रुपये वापस मांगे तो गाली-गलौज कर पिटाई कर दी।

साथ ही झूठे मुकदमें में जेल भिजवाने की धमकी दी। थाना पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस ने युवक को पकड़कर चेक दिलवाया और समझौता करा दिया। अब कोई उसकी सुनवाई नहीं कर रहा। इंस्पेक्टर कृष्ण स्वरूपपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आठ लोगों को नामजद किया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।