फिरोजाबाद। नगर के कांता होटल में रविवार को हिंदू जन जागरण समिति के तत्वावधान में भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में हिंदू समाज को एकजुट रहने और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली।
सम्मेलन से पूर्व ठार पूठा, बरी का चौराहा सहित विभिन्न स्थानों से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में 500 से अधिक महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर धार्मिक जयघोष के साथ सहभागिता की। कलश यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर महिलाओं का स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर विधिवत हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें समाज की सुख-समृद्धि और शांति के लिए आहुतियां दी गईं।

वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया। सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि हिंदू समाज की एकता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण और आने वाली पीढ़ी को संस्कार देने पर विशेष जोर दिया गया। वक्ताओं ने समाज से आह्वान किया कि वह भेदभाव भूलकर संगठित रूप से आगे आए और राष्ट्र व समाज के हित में कार्य करे। सम्मेलन में लगभग दो हजार से अधिक हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अनुशासन, श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।
आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों का आभार जताते हुए भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों को जारी रखने की बात कही। कार्यक्रम में अजय शर्मा, उमेश शर्मा, भानू उपाध्याय, राम रतन जोशी, अशोक जोशी, सचिन जोशी, सतीश चंद्र प्रजापति आदि मौजूद रहे।


