फिरोजाबाद: जनपद में 24 से 26 तक मनाया जायेगा उ.प्र दिवस

फिरोजाबाद: जनपद में 24 से 26 तक मनाया जायेगा उ.प्र दिवस

फिरोजाबाद। जनपद में 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जायेगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए अधीनस्थों को बैठक में निर्देशित किया गया। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य बैठक में शासन के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा मंथन किया। उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन ‘‘विकसित उत्तर प्रदेश विकसित भारत की थीम‘‘ पर किया जाएगा। विकास भवन परिसर और मुख्य आयोजन स्थलों पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी, इसमें एक जनपद एक उत्पाद के स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। कार्यक्रम को केवल सरकारी आयोजन न रखते हुए इसमें जन सामान्य, स्वयंसेवी संस्थाओं और युवाओं की सक्रिय भागीदारी देने पर जोर देने पर बल दिया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए आशीष कुमार पांडे,ं पर्यटन अधिकारी उपस्थित रहें।