फिरोजाबाद। दो दिवसीय इण्टर स्कूल एकेडमिक व स्पोर्ट्स कंपटीशन में बालक-बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
दाऊदयाल स्टेडियम जलेसर रोड पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। जिसमें बालक-बालिका वर्ग की खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, रस्साकसी, दौड़ प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिता में सेंट एस.डी मेमोरियल स्कूल, पं. दीनदयाल उपाध्याय पब्लिक स्कूल, ब्राइट फ्यूचर पब्लिक तथा कृष्ण पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। सभी विजेता खिलाड़ियों के विद्यालयों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों को विद्यालय संचालकों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विभाग कार्य वाहिका नितांगन उपाध्या, महानगर प्रचारक शेखर, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, उप सचिव मनु यादव, अनुपम शर्मा, कवल मल्होत्रा, दुष्यंत भारद्वाज, आशीष शर्मा, अंकित तिवारी, सौरभ सिंह, उज्ज्वल उपाध्याय, तरुण शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नीतू शर्मा व इंद्रेश शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

