फिरोजाबाद। मकर संक्राति के अवसर पर सेंट्रल टॉकीज चौराहा पर करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान के नेतृत्व में खिचड़ी वितरण किया गया। जिसमें सभी धर्म के धर्म गुरु, अधिकारी व्यापारिक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने सहभागिता की। इस दौरान एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी प्रवीण तिवारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सामाजिक समरसता के लिए सराहनीय है। इस दौरान मुन्नालाल शास्त्री, रविन्द्र लाल तिवारी, संतोष अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल बल्लू, करनैल सिंह, सत्येंद्र जैन सोली, हनीफ खाकसार, गुलाम जिलानी. पीपी जैन आदि मौजूद रहे।
फिरोजाबाद: करबला कमेटी ने बांटी खिचड़ी

