फिरोजाबाद: महिला शक्ति ने महाराणा प्रताप चौक पर टीन शेड का कराया निर्माण 

फिरोजाबाद: महिला शक्ति ने महाराणा प्रताप चौक पर टीन शेड का कराया निर्माण 

फिरोजाबाद। जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला शक्ति द्वारा राजा का ताल तिराहा स्थित महाराणा प्रताप चौक पर टीन शेड का निर्माण कराया गया। जिसका शुभारम्भ विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने फीता काटकर किया। 

अध्यक्ष प्राची अग्रवाल ने बताया कि इस टिनशेड को लगवाने का उद्देश्य राहगीरों एवं स्कूल जाने वाले बच्चों को गर्मी, धूप, बारिश आदि से राहत दिलाने के लिए कराया गया है। साथ ही मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं एवं लड़कियों की सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंबर से अवगत कराया।

प्रशासनिक निर्देशिका रीना गर्ग ने बताया कि इस टीन शेड में सीमेंट की तीन बेंच भी लगवाई गई हैं, जिससे बैठने के लिए सुविधा हो सके। इस दौरान वित्त निर्देशिका दीपा अग्रवाल, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सौम्या चौहान, कल्पना राजोरिया, यूनिट डायरेक्टर अनु बंसल, बीना चौहान, उषा पाराशर, वर्तिका जैन, पूनम गुप्ता, मधु गर्ग, सीमा अग्रवाल, गौरी, मोनिका, नीनू, निहारिका, डिंपल, रीमा, लवली, सरिता, अंजू, अपर्णा आदि मौजूद रहे।