फिरोजाबाद। स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत पॉवर एंजेल्स का सशक्तिकरण सेल्फ एस्टीम और नेतृत्व क्षमता के विकास पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में सुगमकर्ता को बालिकाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा में समानता लाने की बारीकियों को सिखाया गया।
मीना मंच सुगमकर्ता कार्यशाला का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र फिरोजाबाद में किया गया। बीएसए आशीष कुमार पाण्डेय ने कहा कि मीना मंच विद्यालयों में बालिकाओं को जागरूक करने का सबसे सशक्त माध्यम है। इसका प्रभावी क्रियान्वयन विद्यालयों में होना अनिवार्य है। ताकि बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि हो सके। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर सीमा रानी, मनीषा रानी ने विभिन्न महत्वपूर्ण घटकों पर प्रकाश डाला।
वीरांगना पोर्टल के माध्यम से बालिकाओं को आत्मरक्षा का पाठ पढ़ाने, अरमान मॉड्यूल के जरिए जीवन कौशल विकसित करने और प्रगति के पंख गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के व्यक्तित्व को निखारने का गहन प्रशिक्षण दिया गया। समापन सत्र में खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश अकेला ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि सुगमकर्ता अपने-अपने विद्यालयों में बालिकाओं की प्रगति के लिए अग्रदूत बनकर कार्य करे।

