फिरोजाबाद। जनपद में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 498 लाभार्थियों के खातों में प्रथम किस्त भेज दी गई है। जिससे लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे है।
मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य और परियोजना निदेशक ने बताया कि जनपद के ग्रामीण इलाकों में 1207 आवास स्वीकृत हुये अरांव ब्लॉक में 128 आवा, एका ब्लॉक में 151, सदर ब्लाक में 162, जसराना में 116, हाथवंत में 29, मदनपुर में 131, नारखी में 232, शिकोहाबाद में 150, टूंडला में 108 आवास आवंटित हुए थे, इसमें से सभी आवासों को स्वीकृत किया जा चुका है।
498 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किश्त 40 हजार रू. स्थानान्तरित की जा चुकी है। लाभार्थी उक्त धनराशि से नींव खोदकर दीवार का निर्माण शुरू करवायेंगे, इसके पश्चात् पुनः द्वितीय किश्त का भुगतान किया जाएगा।

