फिरोजाबाद: निर्भय सागर जैन वार्षिक पाठशालाओं में 758 बच्चों ने दी परीक्षा

फिरोजाबाद: निर्भय सागर जैन वार्षिक पाठशालाओं में 758 बच्चों ने दी परीक्षा

फिरोजाबाद। नगर के जैन मंदिरों में चल रही निर्भय सागर जैन वार्षिक पाठशालाओं के बच्चो की वार्षिक परीक्षा हुई। जिसमें 750 बच्चों ने प्रतिभाग किया। रत्न्त्रय दिगम्बर जैन मंदिर नसिया में मुनि अमित सागर महाराज के सानिध्य में धर्म की पाठशालाओं के सभी बच्चों की परीक्षा हुई। जिसमें नगर की सभी पाठशालाओं के लगभग 750 बच्चों, शिक्षिकाओं ने भाग लिया। मुनि श्री ने कहा कि जिस प्रकार जमीन में अच्छा बीज डालने से खेती अच्छी होती हैं। उसी प्रकार बच्चों में धर्म के संस्कार डालने से बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होता है। माता पिता को अपने बच्चों को पाठशाला भेजना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनोद जैन मिलेनियम, अरुण जैन पीली कोठी, इंद्र कुमार, ललितेश जैन रपरिया, अजय जैन बजाज, राज जैन शैलेन्द्र जैन शैली, अजय जैन एड, अमित जैन, अमन जैन, मुकेश जैन, पीयूष जैन, अनुराग जैन आदि मौजूद रहे।