फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति, हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें नृत्य, गायन, वादन की तीन विधाओं में कनिष्ठ, युवा वर्ग ने प्रदर्शन किया। जनप्रतिनिधियों ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
रामचंद्र पालीवाल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शहरी, ग्रामीण अंचलों में प्रचलित लोक संगीत की परंपराओं के संरक्षण, संवर्धन हेतु नृत्य, गायन एवं वादन की तीन विधाओं में 40 कलाकारों ने कनिष्ठ, युवा वर्ग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुती देकर कार्यक्रम में शंमा बांध दिया। सदर विधायक मनीष असीजा ने शास्त्रीय नृत्य विधा के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए सरकार की इस पहल की सराहना की।
महापौर कामिनी राठौर ने लोकगायन प्रतियोगियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें प्रोत्साहित किया। जनप्रतिनिधियों ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडेय, सहायक पर्यटन अधिकारी विशाल श्रीवास्तव, शिवकांत पलिया सहित गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

