फिरोजाबाद: परिवार परामर्श केद्र में चार परिवारों का कराया सुलहनामा

फिरोजाबाद: परिवार परामर्श केद्र में चार परिवारों का कराया सुलहनामा

फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में चलाएं जा रहे परिवार परामर्श केंद्र में चार परिवारों का काउंसलरों ने सुलहनामा कराकर उनकी खुशियां लौटाई है। हंसी खुशी से पति-पत्नी को घर भेजा। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पुलिस परामर्श केंद्र प्रोंजेक्ट दीदी में रविवार को दोनों पक्षों के पति-पत्नी को बुलाया गया था। कई परिवारों को काउंसलरों ने सुलहनामा कराने का प्रयास किया। जिसमें चार परिवार रविता पत्नी गरीबदास, शिल्पी पत्नी मनोज, आनंद पत्नी लक्ष्मी, शीला पत्नी केशव का समझौता कराते हुए उन्हें आगे आपस में झगड़ा न करने की सलाह देकर हंसी खुशी से घरों का रवाना किया गया। इस दौरान प्रभारी प्रीती राय, आरक्षी रेखा, संतोंष, सीमा, काउंसलर प्रदीप शर्मा, राहुल उपाध्याय, संजीव वर्मा, राहुल जैन आदि मौजूद रहे।