फिरोजाबाद: फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला प्रधान मुठभेड़ में गिरफ्तार

फिरोजाबाद: फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला प्रधान मुठभेड़ में गिरफ्तार

फिरोजाबाद। अधिवक्ता की पिटाई करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस की गोली से घायल हुआ है। अभियुक्त के पास से लाइसेंसी राइफल और कारतूस बरामद हुआ है। थाना प्रभारी शिकोहाबाद अनुज कुमार राणा पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर की सूचना पर अधिवक्ता की पिटाई करने वाला आरोपी प्रधान मुल्तान सिंह को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया है। एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि मुल्तान सिंह ने बेटों और अपने साथियों के साथ मिलकर गुरुवार शाम सात बजे अधिवक्ता आशीष के घर पर कई राउंड फायरिंग की थी। जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर इनकी तलाश में लगी थी। शुक्रवार रात 12 बजे सूचना मिली कि ग्राम प्रधान और उसका एक साथी नितिन उर्फ सोनू निवासी गांव जलालपुर नगला पोहपी रोड से हाईवे की ओर बाइक से आ रहे हैं। पुलिस ने घेरेबंदी कर बाइक रुकवाई तो प्रधान ने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। वहीं सोनू बाइक लेकर भाग गया। उपचार के बाद प्रधान को जेल भेज दिया गया है। उसके पास से मिली राइफल सोनू के पिता प्रमोद कुमार की है।