फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में मादक पदार्थ विक्रेताओं के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में एक विक्रेता से सात किलो 100 ग्राम गाजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत एक लाख 40 हजार रू. बताई गई है। सीओ सदर तेजस त्रिपाठी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मटसेना विमलेश कुमार त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि रसीदपुर कनेटा की ओर जाने वाले सर्विस रोड पर एक चरस विक्रेता खड़ा हैं। पुलिस ने छापा मारकर पंकज पुत्र कालीचरन निवासी साकेत नगर थाना फतेहाबाद आगरा को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से सात किलो 100 ग्राम गाजा बरामद हुआ है। अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वह काफी समय से गाजा बेचने का धंधा कर रहा है।
फिरोजाबाद: सात किलो गाजा सहित विक्रेता दबोचा

