फिरोजाबाद। अपर जिलाधिकारी विशु राजा ने माता प्रसाद कलावती देवी शिक्षण संस्थान में सुपरवाइजरों एवं बीएलओ की बूथवार समीक्षा की। सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए कहा कि अवशेष गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन कार्य को अतिशीघ्र पूरा करें। आप सबकी मेहनत का परिणाम रहा कि हम आज एस.आई.आर के कार्य में लक्ष्य तक पहुचने के करीब हैं और मुझे विश्वास है कि आप सब समय सीमा के अन्तर्गत सम्पूर्ण कार्य को पूरा कर लेंगे। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, आदि अधिकारी उपस्थित रहें।

