फिरोजाबाद। जसराना के उप डाकघर पाढम में एक करोड 11 लाख 85 हजार का गमन करने वाले आरोपी को पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना प्रभारी जसराना राजेश कुमार पंाडे पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि उप डाकघर पाढम में गबन करने का आरोपी कई भागने की फिराक में खडा है। पुलिस ने छापा मारकर अवधेश पुत्र सूबेदार सिंह निवासी मौहल्ला वंशीगोरी थाना कोतवाली मैनपुरी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि डाक निरीक्षक शिकोहाबाद ने 17 जनवरी को अवधेश सिंह आदि के खिलाफ एक करोड से अधिक रू. की गबन करने की रिपोर्ट दर्ज थाना जसराना में कराई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश जारी है।
फिरोजाबाद: उप डाकघर में एक करोड का गबन करने वाला गिरफ्तार, भेजा जेल

