फिरोजाबाद: विभिन्न थानों की पुलिस ने पांच अपराधियों को किया अरेंस्ट, असलाह बरामद

फिरोजाबाद: विभिन्न थानों की पुलिस ने पांच अपराधियों को किया अरेंस्ट, असलाह बरामद


फिरोजाबाद। जनपद की विभिन्न थानों की पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से असलाह, कारतूस बरामद हुए है।  थाना प्रभारी नगला खंगर गिरीश कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए नगला गुलाल अंडर पास के पास खड़े है, पुलिस ने छापामारकर किट्टू पुत्र प्रेमसिंह, विकास पुत्र शिवपाल निवासी कोपपुरा थाना फ्रेंडस कॉलौनी इटावा को पकड़ा है। जिनके पास से एक तमंचा कारतूस, चाकू बरामद हुआ है। थाना खेरगढ़ पुलिस ने छापा मारकर अभियुक्त संजीव उर्फ संजू पुत्र सम्भर सिंह निवासी कुबेरपुर खेरगढ़ को तमंचा सहित पकडा है। थाना अरांव पुलिस ने मुकेश पुत्र करौरीलाल, सुशील कुमार पुत्र मुकेश निवासी नगला ग्वालियर थाना अरांव को पकड़ा है।