फिरोजाबाद: विभिन्न थानों की पुलिस ने पांच अपराधियों को दबोचा, असलाह बरामद

फिरोजाबाद: विभिन्न थानों की पुलिस ने पांच अपराधियों को दबोचा, असलाह बरामद

फिरोजाबाद। जनपद के विभिन्न थानो ंकी पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से असलाह, कारतूस के अलावा लूटे गया सामान बरामद हुआ। 

थाना दक्षिण पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शतिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से असलाह, कारतूस बरामद हुए है। थाना प्रभारी दक्षिण योगेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक अभियुक्त अर्जुन पुत्र ओमप्रकाश निवासी नगला मोती नई आबादी थाना दक्षिण को पकड़ा है। उसके पास से तमंचा, कारतूस बरामद हुए है। इसी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान हिमायुपूर ब्राहमण चौक से पॉक्सों एक्ट में वांछित अभियुक्त निखिल पुत्र राजे निवासी ब्राहमण चौराहा हिमायुपूर थाना दक्षिण को गिरफ्तार किया है।

थाना उत्तर पुलिस ने राहुल पुत्र तुलसीराम निवासी दुर्गानगर थाना रसूलपुर को एक तमंचा, कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी नारखी राकेश कुमार गिरी ने गश्त के दौरान छापा मारकर अजुर्न उर्फ अंकुल पुत्र सुरेश चंद्र निवासी मौहम्मदपुर थाना नारखी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक तमंचा कारतूस बरामद हुआ है। थाना फरिहा पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त वीरेंद्र पुत्र नेपाल सिंह निवासी हलपुरा थाना मटसैना को चोरी को एक बंडल बिजली तार जिसका वजन 45 किलो सहित पकड़ा है।