फिरोजाबाद। किशोरी को बहलाफुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने छापामारकर गिरफ्तार किया है। आरोपी किशोरी के भाई का साला लगता है। वह एक माह तक किशोरी को नोएडा में किराए पर कमरा लेकर रहा था और उसके साथ संबंध बनाए। थाना खेरगढ़ के एसआइ आनंद सिंह ने बताया कि एक माह पूर्व किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने की प्राथमिकी दर्ज हुई थी। जिसमें अमन निवासी कंथरी, थाना शिकोहाबाद का नाम सामने आया है। पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। मंगलवार रात आरोपी को एसजीएम तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। किशोरी के बयान के बाद मामले में पाक्सो एवं दुष्कर्म की धारा बढ़ाई गई। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
