फिरेाजाबाद। एक कैफे संचालक का सनसनीखेज कारनामा सामने आया है। एक युवती को कैफे में बुलाकर अश्लील वीडियो बनाया, फिर इसके बाद परिजन को धमकाकर एक पत्नी के रहते हुए दूसरा निकाह कर लिया। इसके बाद भी उसका उत्पीड़न नहीं थमा और वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग करने लगा। मांग पूरी न होने पर आरोपी ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।एसएसपी के आदेश पर रसूलपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता ने थाना रसूलपुर में तहरीर दी है कि रुसत उर्फ आरूश निवासी रसूलपुर ने प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद उसने नगला बरी चौराहा स्थित अपने केजी कैफे पर बुलाया। यहां उसने गोपनीय कैमरे से अश्लील वीडियो बना ली। फिर इस वीडियो से परिजन को ब्लैकमेल कर 24 सितंबर को निकाह कर लिया। शादी के बाद भी उसने शारीरिक संबंध के कई वीडियो बना लिए। इसके बाद वीडियो दिखाकर पांच लाख रुपये की मांग करने लगा। रकम न देने पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी। बेटी का घर बचाने की गरज से पीड़िता के परिजन ने 2.5 लाख रुपये कई किश्तों में दिये। लेकिन इसके बाद वह नहीं सुधरा और ब्लैकमेल कर शेष रकम की मांग करता रहा।
विवाहिता का आरोप है कि इतना ही नहीं उसका देवर आहिल उर्फ राहिल भी जब तक कमरे में घुस आता और पकड़कर अश्लील हरकत करता। उसके करतूस की शिकायत पति, सास-ससुर से की तो उन्होंने कुछ नहीं कहा। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल में रहने के दौरान पता चला कि रूसत अपने कैफे में सैक्स रैकेट संचालित करता है। आरोपी पति इस तरह से कई लड़कियों को ब्लैकमेल कर अवैध संबंध रखता है। उसके मोबाइल की जांच की जाए तो पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। 11 दिसंबर को पति घर आया और मायके से रुपये मंगाने के लिए धमकाया। जब पीड़िता ने और रुपये देने में असमर्थता जताई तो उसे पीटा और तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया।
इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि विवाहिता की शिकायत पर पति समेत अन्य ससुराल वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
