फिरोजाबाद: विधायक एकादश ने मेयर एकादश की टीम 24 रनों से हराया 

-स्व. मनोज कुमार अग्रवाल की स्मृति में टी-10 टेनिस टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद: विधायक एकादश ने मेयर एकादश की टीम 24 रनों से हराया 

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा स्व. मनोज कुमार अग्रवाल की स्मृति में टी-10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक एकादश एवं मेयर एकादश के बीच मैत्री मैच खेला गया। जिसमें विधायक एकादश की टीम 24 रनों से विजेता रही। 

इस्लामियां इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित टी-10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का का शुभारम्भ सदर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर ने संयुक्त रूप से किया। टूर्नामेंट का मैत्रिक मैच विधायक एकादश एवं मेयर एकादश की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें विधायक एकादश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 161 रन बनाए। जिसमें राहुल शर्मा ने 117 रन की बेहतरीन पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेयर एकादशी की टीम 137 रन ही बना सकी। इसके अलावा दो अन्य मैच खेले गए। जिसमें सेकुलर 11, 786 की टीम विजेता रही। मैंन आफ द मैंच का पुरस्कार विधायक एकादश की टीम के राहुल को प्रदान किया गया।

टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक प्रदीप कुमार गुप्ता, ऑर्किड ग्रीन के डायरेक्टर प्रदीप मित्तल पम्मी, कन्हैया लाल टंडन, सत्यवीर गुप्ता, सुनील शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ सतीश दिवाकर, दीपक गुप्ता कालू, सुनील मिश्रा, देशदीपक यादव, उपसभापति विजय शर्मा, किशोर अग्रवाल बंटी, असलम भोला, ऋषभ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।