फिरोजाबाद। किड्स कॉर्नर सीनियर सेकेंड्री स्कूल में बसंत सप्ताह पर विद्या आरम्भ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रवेश लेने वाले बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नन्हे-मुन्ने बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करना है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्यारूपाली भटनागर, सीईओ विख्यात भटनागर ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में बच्चों के मनोरंजन एवं सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न रोचक खेलों का आयोजन किया गया। नेलआर्ट, टैटू, पोस्टर मेकिंग, अनेक बुद्धि वर्धक खेलों में बच्चों ने प्रतिभाग किया।


