फिरोजाबाद: व्यापारियो ने सहायक नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद: व्यापारियो ने सहायक नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद व्यापार मंडल का एक प्रतिनिध मंडल नगर निगम पहुंचा। व्यापारियों की 12 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। 

महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियो की समस्याओं को लेकर 12 सूत्रीय ज्ञापन सहायक नगर आयुक्त निहाल सिंह को दिया। समस्याओं का निराकरण दस दिन में नहीं हुआ तो व्यापार मंडल आंदोलन करने की बाध्य होगा। जिसमें बाजारा में साफ-सफाई कर समय से कूड़ा उठाया जायें, पाइप लाइन के लिए खोद गये सर्विस रोडों की मरम्मत कराई जाएं, ऑटो स्टेंड का टेंडर उठाकर संचालित किया जायें, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को सही कराया जायें और स्कूलों की छुट्टी के समय में आधा घंटे अंतराल रखा जायें आदि मांगे रही।

ज्ञापन देने वालों में रामबाबू झा, अर्जेस उपाध्याय, पवन दीक्षित, विजय भंबानी, पिंटू माहेश्वरी, गौरव जैन, दिनेश यादव, दीपक गुप्ता, राकेश गुप्ता, शुभम राजपूत, पिंटू गुप्ता, नीतू भारद्वाज, रीना शर्मा, ममता गुप्ता आदि मौजूद रहे।