फिरोजाबाद। लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अयोध्या से मथुरा जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर बस सिरसागंज क्षेत्र में शुक्रवार की प्रातः टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में चार यात्री घायल हुए है। चार को पीजीआई सैफई, तीन को सीएचसी सिरसागंज में भर्ती कराया है।
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में हदगांव पेवा निवासी योगेश दिगंबरराव जाधव ट्रैवलर अपने गांव के ही नंद किशोर के साथ 17 श्रद्धालुओं को लेकर छह जनवरी को गंगासागर, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, मथुरा और उज्जैन दर्शन के लिए निकले थे। गुरुवार को अयोध्या में दर्शन के बाद रात में मथुरा के लिए निकले। वह सिरसागंज में एक्सप्रेसवे पर 74 किलोमीटर पर पहुंचे थे। तभी ट्रैवलर के आगे का दाहिनी तरफ का टायर फट गया। इससे ट्रैवलर अनियंत्रित होकर डिवाइटर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। राहगीर और आसपास के ग्रामीण भागकर पहुंचे। ट्रैवलर में फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकालने लगे।
सूचना पर एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी, सीओ शिकोहाबाद अरुण चौरसिया, थानाध्यक्ष वैभव प्रताप सिंह पहुंचे। मौके पर पांच एंबुलेंस बुलाई गई। लक्ष्मी बाई निवासी न्यू बाजार हदगांव, नांदेड, प्रतिभा निवासी पंगारी साइसा, नांदेड़, साहिब राय निवासी पानबराव हदगांव, नांदेण, लीलावती निवासी हथगांव नांदेण, नंदकिशोर निवासी देवा उदगांव नांदेण गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस से सैफई मेडिकल कालेज भेजा गया। वहीं तीन अन्य घायलों को सीएचसी सिरसागंज भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद वे भी सैफई चले गए। चालक योगेश ने बताया कि सभी श्रद्धालु आपस में रिश्तेदार हैं। इस वजह से सभी दूसरी बस से सैफई आ गए हैं।


