फिरोजाबाद: वर्टिकल सिस्टम में अलग-अलग अधिकारियों की होगी तैनाती-अजय अग्रवाल

-विद्युत विभाग के डायरेक्टर वाणिज्य ने किया औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद: वर्टिकल सिस्टम में अलग-अलग अधिकारियों की होगी तैनाती-अजय अग्रवाल

फिरोजाबाद। पावर कॉरपोशन कॉमर्शियल के डायरेक्ट ने नगर के विद्युत संस्थानों का औचक निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को वर्टिकल सिस्टम का जानकारी दी। निरीक्षण में खामियां पाएं जाने पर सुधारने के निर्देश दिए। 

एसएसन विद्युत सब स्टेशन पर आयोजित बैठक में डायरेक्टर अजय अग्रवाल ने कहा कि विभाग द्वारा वर्टिकल सिस्टम लागू किया जायेगा। जिसमें स्टेªचर सिस्टम में राजस्व बसूली, बिलिंग, स्मार्ट मीटर से संबंधित कार्यो के लिए अलग-अलग अधिकारियों को तैनात किया जायेगा। डायरेक्ट वाणिज्य ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व बसूली पर अधिक ध्यान देते हुए लक्ष्य की पूर्ति करे। इस कार्य लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उत्कष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा।

बैठक में अधीक्षण अभियंता नगर विजय मोहन खेडा, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण चंद्रजीत सिंह, अधीशासी अभियंता प्रथम काली चरन शोभा, द्वितीय नरेश पाल सिंह, ग्रामीण अभिषेक सिंह, एसडीओ दशरथ सिंह, उदयवीर, रजत शुक्ला, सुनील कुमार, योगेश कुमार, लोकेंद्र सिंह के अलावा अवर अभियंता, संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।