शिकोहाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मटसेना क्षेत्र अंतर्गत रविवार सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर माइल स्टोन 38.300 पर बालू से भरा डंफर कठफोरी से आगरा जा रहा था। तभी पीछे से आ रही प्राइवेट बस उसमें घुस गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दूर तक आवाज आई। हादसे के बाद बस में सवार 45 यात्री थे। जिनमें चीख पुकार मच गई। हादसे में घायल 11 यात्रियों को शिकोहाबाद संयुक्त चिकित्सालय भेजा, जबकि कुछ को फतेहाबाद भेजा गया है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस और सुरक्षा टीम ने बस और डंफर को मटसेना थाने पर खड़ा करा दिया है। वहीं सुरक्षित यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया है।
रविवार सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर माइल स्टोन 38.300 पर एक डम्फर जिसमें बालू भरी है। जिसे चालक शकील पुत्र इस्लाम निवासी औरिल गद्दी जिला भरतपुर राजस्थान चला रहा था। रास्ते में डम्फर का एक टायर पंचर हो गया था,जिसकी बजह से चालक उसे धीरे धीरे चलता हुआ कठफोरी से आगरा ले जा रहा था। जब डंफर मटसेना क्षेत्र अंर्तगत 38.300 के समीप पहुंचा, तभी पीछे से एक बस अशोक ट्रेवल्स जो गाजीपुर से दिल्ली जा रही थी।
जिसमें करीब 45 सबारीं थी। बस को चालक पवन कुमार पुत्र केशूराम निवासी हापुड़ तथा दूसरा चालक रामनाथ पुत्र केदारनाथ निवासी चौरापुर थाना चोलापुर वाराणसी चला रहे थे। चालक ने आगे जा रहे डम्फर में बस की टक्कर मार दी, जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। जिसमें 11 यात्री साधारण रूप से घायल हो गए। सूचना पर सुरक्षा टीम के साथ थाना मटसेना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए शिकोहाबाद संयुक्त चिकित्सालय मे भेजा। वहीं शेष सबारियो को अन्य बसों से गन्तव्य को भेजा गया। क्षतिग्रस्त बस एवं डम्फर को थाना मटसेना भेजा गया है।
