शिकोहाबाद। नारायण कॉलेज शिकोहाबाद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कालेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता रंजीत ने प्रथम और शिवम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर नारायण कॉलेज शिकोहाबाद में कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय वाहन सुरक्षित रूप से चलाने में युवाओं की भूमिका रखा गया। जिस पर विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र.छात्राओं की सहभागिता देखने को मिली। प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन,जिम्मेदार ड्राइविंग,हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व तथा युवाओं की सामाजिक जिम्मेदारी जैसे विषयों पर प्रभावशाली वक्तव्य दिए।
प्रतियोगिता के परिणाम में रंजीत ने प्रथम स्थान, शिवम ने द्वितीय स्थान तथा शिवानी भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ. अलख नारायण,डॉ. अरविंद एवं डॉ कुलदीप उपस्थित रहे। जिन्होंने प्रतिभागियों के विचारों की सराहना की और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम में डॉ. मोहित एवं डॉ. प्रदीप की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके साथ ही एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रताप,डॉ प्रियंका एवं डॉ शुभी सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण व उपस्थितजन मौजूद रहे। अंत में एनएसएस इकाई द्वारा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए युवाओं से सड़क सुरक्षा को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया गया।

