शिकोहाबाद। राही गोशाला को समाप्त किये जाने के बाद अब पालिका नौशहरा के समीप स्थाई गोशाला का निर्माण करा रही है। जिसका कार्य तेजी से चल रहा है। सोमवार को पालिकाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर गोशाला निर्माण कार्य को देखा। इस दौरान उन्होंने कार्यदाई संस्था से गोशाला का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।
राही गोशाला को हटाने के बाद उसमें रह रहे गोवंश को प्रशासन द्वारा जनपद में स्थित अन्य गोशालाओं में भेज दिया। इसका कारण था कि नगर में और कोई गोशाला नहीं थी। जिलाधिकारी ने पालिका को निर्देश दिये कि नगर में एक गोशाला का निर्माण कराया जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए पालिका ने नौशहरा के समीप कांशीराम कॉलोनी के पास जमीन चिंहित कर उस पर गोशाला का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।
जिसका सोमवार को पालिकाध्यक्ष रानी गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता और मानकों पर विशेष ध्यान दिया। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य करा रही संस्था को निर्देशित किया कि वह कार्य को शीघ्र समाप्त करें। जिससे सड़को पर घूम रहे गोवंश को गोशाला में रखा जा सके। इस दौरान उनके साथ नानक चंद्र कश्यप, सभासद गगन कठेरिया और अप्पू यादव उपस्थित रहे।