शिकोहाबाद। उप जिलाधिकारी के निर्देशन में नगर में रविवार को विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान शिकोहाबाद विधानसभा के सभी बीएलओ, सुपरवाइजर तथा एईआरओ के साथ तहसील के सभी अधिकारी भी फील्ड में रहे। सभी कर्मचारियों ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से ना छूट पाए। सभी कर्मचारी सुबह 11 से शाम चार बजे तक बूथों पर रहे।
उप जिलाधिकारी डा. गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विशेष अभियान के तहत यह सुनिश्चित कराया जा रहा है कि कोई भी पात्र मतदाता वोटर बनने से ना छूटे। रविवार को सभी बूथों पर बीएलओ सुबह 11 से शाम 4 बजे तक उपस्थित रहे। वह मतदाताओं से संपर्क करते हुए उनके फार्म भरवा रहे हैं, इसके अतिरिक्त ऐसे सभी मतदाताओं को नोटिस वितरित किए जा रहे हैं, जिनका नाम नो मैपिंग की कैटेगरी में है। इन सभी मतदाताओं को नोटिस देते हुए उनकी फोटो भी बीएलओ अपने ऐप में अपलोड कर रहे हैं, जिससे सुनवाई के दिन उनके दस्तावेज देखे जा सकें।
इसके अतिरिक्त यदि किसी मतदाता को फॉर्म चाहिए तो वह तहसील में वोटर रजिस्ट्रेशन सेंटर में जाकर फॉर्म ले सकते हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे कोई भी मतदाता वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से अपना फॉर्म भर सकते हैं।

