फ़िरोज़ाबाद: अष्ट दिवसीय सिद्ध चक्र विधान का हुआ समापन

विश्व शांति के लिए हुआ हवन, 1008 दी आहुतियां

फ़िरोज़ाबाद: अष्ट दिवसीय सिद्ध चक्र विधान का हुआ समापन

फ़िरोज़ाबाद। नगर के नसिया जी मंदिर में चल सिद्ध चक्र विधान पूर्ण विधि विधान के साथ समापन हुआ। जिसमें सैकड़ों महिला-पुरुष भक्तो ने धर्म लाभ लिया। नसिया जी मंदिर में मुनि अमित सागर ससंघ के सानिध्य में सिद्व चक्र विधान के अंतिम दिन स्वर्ण मुकुट धारण किये पीत वस्त्रों में इंद्र स्वरुप जिनभक्तों ने गुरु आज्ञा लेकर पाण्डुक शिला पर विराजे श्री जी का जिनाभिषेक एवं शांतिधारा की। जिनभक्तों द्वारा देव, शास्त्र, गुरु की पूर्ण विधि विधान के साथ सांगितमय पूजा अर्चना की गई। विधान में विशाल माड़ना पर अष्ट द्रव्य के सम्पूर्ण अर्घ्य चढ़ाये। ब्राह्मचारिणी सुनीता दीदी ने विश्व शांति की कामना करते हुए हवन प्रारम्भ कराया। जिनभक्तों ने अग्निकुण्ड में एक हजार आठ मंत्रों की आहुतियाँ दी। विधान में रोविन जैन, आशीष जैन, अध्यक्ष इंद्र कुमार जैन, राजेश जैन, प्रवीण जैन, मुकेश जैन, संजय जैन, नितिन जैन, आदीश जैन, डिम्पी जैन, दिव्य जैन, शिवानी जैन, रेखा जैन, मीरा जैन, मंजू जैन, नीलम जैन आदि मौजूद रहे।