फ़िरोज़ाबाद। नगर के जैन मंदिरो में आष्टानिका पर्व का शुभारम्भ हो गया है। आठ दिनों तक चलने वाले पर्व पर पूजा अर्चना के साथ सिद्व चक्र विधान आयोजित किया जायेगा।
शीतलनाथ दिगम्बर जैन रत्नत्रय नसिया जी मंदिर में अमित सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में सिद्ध चक्र विधान का शुभारम्भ हुआ। नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर हनुमान गंज से मुनिश्री के सानिध्य में बेंड बाजों के साथ घटयात्रा निकाली गई। जो कोटला रोड रामलीला चौराहा होते हुए नसिया जी मंदिर पहुंची। मंदिर प्रांगण में इंद्र स्वरुप धारण किये जिनभक्तों द्वारा पाण्डुक शिला पर विराजमान श्रीजी का जिनाभिषेक एवं शांतिधारा की गई।
शांतिधारा के प्रासुक प्रक्षाल को मंदिर प्रांगण में उपस्थित जिनभक्तों ने अपने सिर एवं माथे पर लगाया। विधानाचार्य आशीष जैन, सबिता दीदी, सुनीता दीदी ने मंत्रोंच्चारण के साथ माड़ना शुद्धि की क्रियायें कराई। प्रथम दिन महिला पुरुष जिनभक्तों द्वारा विशाल माड़ना पर श्री जी के सम्मुख अष्ट द्रव्य के आठ अर्घ्य चढ़ाये।
मुनिश्री ने कहा कि विधान को करने से अनेकों जटिल से जटिल रोगों से मुक्ति मिल जाती है। विधान में अंकित जैन, आदीश जैन, आशीष जैन, दिव्या जैन, दिलीप जैन, शिवानी जैन, रेखा जैन, मीरा जैन, मंजू जैन, नीलम जैन, दीपक जैन आदि मौजूद रहे।

