फिरोजाबाद: गमन के मामले में दस हजार का इनामी गिरफ्तार

फिरोजाबाद: गमन के मामले में दस हजार का इनामी गिरफ्तार

फिरोजाबाद। इंडियन बैंक जसराना में दो करोड़ का गमन करने के मामले में दस हजार के वांछित इनामियां अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना जसराना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर गमन में शामिल शोभिल पुत्र अजब सिंह निवासी तिलकापुर थाना तालग्राम जिला कन्नौज को एक बुलट मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के ऊपर दस हजार रू. का इनाम घोषित था।